Special Train: महापर्व छठ पूजा पर घर आना हुआ आसान, छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

छपरा। आगामी दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व पर बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने खास पहल की है। यात्रियों की मांग पर अमृतसर–छपरा–अमृतसर के बीच साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन अमृतसर से 28 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक हर रविवार और छपरा से 29 सितंबर से 01 दिसंबर 2025 तक हर सोमवार को कुल 10 फेरे लगाएगी।
यहां देखिए ट्रेन की समय-सारणी
04608 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से 09.40 बजे प्रस्थान कर ब्यास जं. से 10.12 बजे, जलन्धर सिटी सेे 10.50 बजे, फगवाड़ा से 11.14 बजे, ढंडारीकला से 12.10 बजे, सरहिन्द से 12.56 बजे, राजपुरा से 13.12 बजे, अम्बाला कैंट से 13.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 14.37 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे, मुरादाबाद से 18.18 बजे, बरेली से 19.37 बजे, सीतापुर से 23.00 बजे दूसरे दिन गोण्डा से 02.10 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे तथा सीवान से 07.20 बजे छूटकर छपरा 09.00 बजे पहुंचेगी।
छपरा और सीवान के यात्रियों को फायदा
वापसी यात्रा में 04607 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 13.07 बजे, गोरखपुर से 15.50 बजे, गोंडा से 18.20 बजे, सीतापुर से 21.30 बजे दूसरे दिन बरेली से 00.58 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, सहारनपुर से 06.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.23 बजे, अम्बाला कैंट से 08.18 बजे, राजपुरा से 08.43 बजे, सरहिन्द से 09.18 बजे, ढंडारी कलां से 10.50 बजे, फगवाड़ा से 11.42 बजे, जलन्धर सिटी से 12.15 बजे तथा ब्यास से 12.50 बजे छूटकर अमृतसर 13.30 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।