छपरा। सारण के कर्ण कुदरिया, निवासी शम्भू सिंह के पोते और हरेंद्र सिंह की नाती सुशांत प्रताप सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है।
भारतीय सैन्य अकादमी के 154वें नियमित और 137वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड शनिवार दिनांक 8 जून 2024 को देहरादून उत्तराखंड में आयोजित किया गया। उतरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। IMA कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और डिप्टी जनरल अशोक नरेश भी मौजूद रहे। IMA से पास होने वाले 349 कैडेटो में 39 विदेशी कैडेट है।
बता दें कि भारतीय सेना में अधिकारी बने और लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने वाले सुशांत के पिता सूबेदार संजय सिंह और चाचा नायक अनिल सिंह भी इससे पहले भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। सुशांत ने अपनी शुरुआत आर्मी पब्लिक स्कूल धौलाकुआं, नई दिल्ली से की और सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई VIP यूनिवर्सिटी से पूरी की।
सुशांत बचपन से ही सेना में अधिकारी बनना चाहते थे। इसलिए अपनी इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने एसएसबी इंटरव्यू को क्लियर किया और ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल किया। इस उपलब्धि को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है। पासिंग आउट परेड के दौरान पिता संजय सिंह, माता रूबी सिंह, मामा राजीव सिंह और मनोज सिंह मौजूद थे।
Publisher & Editor-in-Chief