सारण में ड्यूटी के दौरान सब-इंस्पेक्टर की मौत, फर्ज निभाते-निभाते थम गई सांसें
वर्दी में ही विदा हो गए राणा प्रताप मंडल

छपरा। अमरता और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण पेश करते हुए अपने फर्ज का निर्वहन करते समय अवतार नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (Sub-Inspector) राणा प्रताप मंडल (आयु लगभग 53 वर्ष) का असामयिक निधन हो गया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर स्थित हराजी मोड़ (कल्लू चौक) SST चेकपोस्ट की है, जहाँ वे चुनावी ड्यूटी के तहत तैनात थे।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की अलसुबह लगभग 3:45 बजे ड्यूटी के दौरान राणा प्रताप मंडल ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सूचना दी कि उनके सिर में तेज दर्द हो रहा है। इसके बाद वे कुछ देर के लिए शौचालय की ओर गए, जहाँ अचानक मूर्छित होकर गिर पड़े।
थाना पुलिस टीम ने तत्काल उन्हें नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज बताया है। बताया जा रहा है कि गिरने के बाद मृतक के नाक और कान से रक्तस्राव हो रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वे अपने पैतृक आवास जिला सहरसा से सारण के लिए रवाना हो चुके हैं।
सारण पुलिस लाइन में स्वर्गीय राणा प्रताप मंडल को सम्मानपूर्वक अंतिम सलामी दी जाएगी, जिसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा जाएगा।
सारण पुलिस की ओर से जारी शोक-संदेश में कहा गया है “पुलिस अवर निरीक्षक स्वर्गीय राणा प्रताप मंडल के असामयिक निधन से हम सभी गहरे शोक में हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य दें।”
 



