छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर सहरसा से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04088/04087 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली होली विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 28 मार्च, 2024 को तथा सहरसा से 30 मार्च 2024 को एक फेरे के लिए किया जायेगा ।
04088 दिल्ली-सहरसा होली विशेष गाड़ी 28 मार्च, 2024 को दिल्ली से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 02.55 बजे, बरेली से 04.37 बजे, सीतापुर से 09.00 बजे, गोण्डा से 12.02 बजे, बस्ती से 13.24 बजे, गोरखपुर से 15.05 बजे, सीवान से 17.07 बजे, छपरा से 18.45 बजे, हाजीपुर से 20.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे, समस्तीपुर से 22.20 बजे, बरौनी जं0 से 23.50 बजे, तीसरे दिन बेगूसराय से 00.12 बजे, खगड़िया से 01.12 बजे, मानसी से 01.34 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 02.07 बजे छूटकर सहरसा 03.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04087 सहरसा-दिल्ली होली विशेष गाड़ी 30 मार्च, 2024 को सहरसा से 07.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियार से 08.17 बजे, मानसी से 08.59 बजे, खगड़िया से 09.21 बजे, बेगूसराय से 10.27 बजे, बरौनी जं0 से 11.00 बजे, समस्तीपुर से 12.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे, हाजीपुर से 14.35 बजे, छपरा से 17.10 बजे, सीवान से 18.42 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, बस्ती से 22.27 बजे, गोण्डा से 23.57 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 03.10 बजे, बरेली से 07.17 बजे तथा मुरादाबाद से 09.15 बजे छूटकर दिल्ली 13.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 17 तथा एस.एल.आर. के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief