छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05633/05634 नारंगी-गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी का संचलन नारंगी से 03 से 24 अक्टूबर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 04 से 25 अक्टूबर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 04 फेरों के लिये किया जायेगा।
05633 नारंगी-गोरखपुर विशेष गाड़ी नारंगी से 03 से 24 अक्टूबर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को नारंगी से 13.20 बजे प्रस्थान कर गुवाहाटी से 14.00 बजे, कामाख्या से 14.20 बजे, रंगिया से 15.15 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 17.20 बजे, कोकराझार से 17.52 बजे, न्यू कोचबिहार से 19.00 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 21.45 बजे, अलुआबाड़ी रोड से 22.29 बजे, किशनगंज से 23.00 बजे, बारसोई से 23.57 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 01.30 बजे, नवगछिया से 02.22 बजे, मानसी से 03.10 बजे, खगड़िया से 03.22 बजे, बेगूसराय से 03.58 बजे, बरौनी से 04.45 बजे, हाजीपुर 07.20 बजे, सोनपुर से 07.32 बजे, छपरा से 09.25 बजे, सीवान से 10.25 बजे तथा देवरिया सदर से 11.30 बजे छूटकर गोरखपुर 13.00 बजे पहुँचेगी।
गोरखपुर से सिवान के रास्ते छपरा होकर चलेगी :
वापसी यात्रा में, 05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी गोरखपुर से 04 से 25 अक्टूबर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 22.00 बजे, सीवान से 23.10 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.20 बजे, सोनपुर से 01.22 बजे, हाजीपुर से 01.37 बजे, बरौनी से 03.30 बजे, बेगूसराय से 03.50 बजे, खगड़िया से 04.50 बजे, मानसी से 05.02 बजे, नवगछिया से 06.02 बजे, कटिहार से 10.30 बजे, बारसोई से 11.07 बजे, किशनगंज से 11.52 बजे, अलुआबाड़ी रोड से 12.17 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 13.55 बजे, न्यू कोचबिहार से 16.05 बजे, कोकराझार से 17.27 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 18.25 बजे, रंगिया से 20.25 बजे, कामाख्या से 22.20 बजे तथा गुवाहाटी से 22.50 बजे छूटकर नारंगी 23.10 बजे पहुँचेगी।
यात्रियों की सहूलियत के लिए 21 बोगी लगा :
इस गाडी में जी.एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief