Saran News: सारण में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एक ने कोर्ट रिपोर्ट रोकी, दूसरे ने ड्यूटी पर शराब पी…
एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित

छपरा। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के दो अलग-अलग मामलों में एसएसपी ने तुरंत प्रभाव से दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन मामलों की जांच के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पाँच दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों का मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण निर्धारित किया गया है। सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने स्पष्ट किया कि पुलिस सेवा में अनुशासनहीनता और कर्तव्य की उपेक्षा किसी भी हाल में सहनीय नहीं होगी और दोषी पाए जाने पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
तरैया थाने के स0अ0नि0 भागीरथ कुमार पर अनुशासनहीनता का आरोप
पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर हुई जांच में पाया गया कि सारण जिला बल के स0अ0नि0 भागीरथ कुमार (वर्तमान पदस्थापन: तरैया थाना) ने कांड संख्या-294/25 की दैनिकी (रोज़ाना रिपोर्ट) माननीय न्यायालय को समय पर प्रेषित करने से इनकार किया। साथ ही समीक्षा के दौरान उन्होंने वरीय अधिकारियों के समक्ष अनुचित और ऊँची आवाज में व्यवहार किया। उक्त आचरण को कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, मनमानेपन व स्वेच्छाचारिता माना गया है।
इन तथ्यों के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने भागीरथ कुमार को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया है। उन्हें 5 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है; यदि निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण न प्राप्त हुआ तो विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई स्वतः प्रारंभ कर दी जाएगी। तरैया थाना में इस संबंध में सनहा दर्ज की गई है।
भगवान बाजार थाने के स0अ0नि0 शिवनारायण साह पर ड्यूटी के दौरान शराब सेवन
दूसरे मामले में पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 18.11.2025 को डायल-112 में तैनात कर्मियों की जाँच की जा रही थी। Breath Analyzer जाँच में ERV-2 में तैनात ERV-38+39 के स0अ0नि0 शिवनारायण साह का अल्कोहॉल स्तर 23 mg/100 ml पाया गया। तत्पश्चात उनकी मेडिकल जाँच के दौरान Blood और Urine सैंपल लिए गए और विधि विज्ञान प्रयोगशाला को भेजे गए। घटना के मद्देनज़र उनके विरुद्ध सनहा दर्ज की गई है।
पूर्ण शराबबंदी एवं ड्यूटी के दौरान शराब सेवन को पुलिस कार्य संस्कृति के विरुद्ध गंभीर अनुशासनहीनता माना गया है। उक्त कृत्य को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और कार्यप्रणाली के उल्लंघन के रूप में लिया गया है। इसी के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने शिवनारायण साह को भी दिनांक 18.11.2025 से तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण पर तैनात किया है। उन्हें भी 5 दिनों में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी।
पुलिस प्रशासन का रुख और आगे की कार्यवाही
सारण पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि कर्तव्य की उपेक्षा, शराबबंदी का उल्लंघन या किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर संबंधित जांच अधिकारी मानक विभागीय प्रक्रिया के तहत आगे की जांच, साक्ष्य संकलन और प्रमाणिकता की तह तक जाँच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर विभागीय नियमावली के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसमें लंबी निलंबन, सेवा-निकाला या अन्य अनुशासनात्मक सजा शामिल हो सकती है।
पुलिस प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा को प्राथमिकता देते हुए ऐसे घटनाओं के करेंगे निष्पक्ष और शीघ्र निवारण और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



