सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई, वायरल ऑडियो मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष निलंबित

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक विशाल आनंद को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, विशाल आनंद का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित रूप से पैसा लेन-देन की बातचीत कर रहे थे। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण शिखर चौधरी से कराई गई। जांच में ऑडियो क्लिप प्रथम दृष्टया सत्य पाई गई, जिसके बाद अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई।

पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष की अनुशंसा पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा ने विशाल आनंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण में प्रतिनियुक्त किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।