छपरा। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल के निर्देश पर जिले में अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सारण पुलिस ने नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोर लाइन के पास हुई लूट कांड का सफल उद्वेदन किया है।
फोर लाइन के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति से एक मोबाइल और कुछ रुपए लूट ली गई थी। इस संबंध में नयागांव थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से लूट की मोबाइल और महज ₹500 बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक सोनपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा निवासी सोहन राय का पुत्र नीतीश कुमार बताया गया है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Publisher & Editor-in-Chief