छपरा

Special Train: छपरा-बलिया के रास्ते नई दिल्ली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, गर्मी में रेलवे ने यात्रियों को दी राहत

छपरा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल के दौरान विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 04058/04057 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 20 मई से 11 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और छपरा होते हुए चलाई जाएगी।

नई दिल्ली से प्रस्थान:
04058 गाड़ी प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से रात 19:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन गोविन्दपुरी (02:15 बजे), प्रयागराज जं० (05:10 बजे), वाराणसी जं० (07:40 बजे), गाजीपुर सिटी (09:15 बजे), बलिया (10:20 बजे), सुरेमनपुर (10:55 बजे), छपरा (12:05 बजे), हाजीपुर (13:45 बजे), शाहपुर पटोरी (14:27 बजे), बरौनी (15:50 बजे), बेगूसराय (16:10 बजे), खगड़िया (17:10 बजे), मानसी (18:00 बजे) होते हुए शाम 19:50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

advertisement

Also Read This News:  मार्केट में सुपर कैमरा क्वालिटी के साथ 45W फ़ास्ट चार्जर लेकर Launch हुआ Samsung Galaxy A36 स्मार्टफोन

advertisement

सहरसा से वापसी:
04057 गाड़ी प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सहरसा से रात 21:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मानसी (22:52 बजे), खगड़िया (23:04 बजे), बेगूसराय (23:42 बजे), अगले दिन बरौनी (00:20 बजे), शाहपुर पटोरी (01:12 बजे), हाजीपुर (02:00 बजे), छपरा (05:00 बजे), सुरेमनपुर (05:35 बजे), बलिया (06:18 बजे), गाजीपुर सिटी (07:20 बजे), वाराणसी जं० (09:40 बजे), प्रयागराज जं० (12:55 बजे), गोविन्दपुरी (15:25 बजे) होते हुए रात 23:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Also Read This: 50MP कैमरा सेंसर, 5500mAh बैटरी और जोरदार प्रोसेसर के साथ Launch हुआ Poco X7 Pro फ़ोन

इस ट्रेन में 24 कोच लगाए जाएंगे:
इस विशेष गाड़ी में कुल 24 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 10 शयनयान, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 02 एसएलआर कोच शामिल होंगे। यात्रियों से अपील की गई है कि समय से टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनाएं, क्योंकि गर्मी की छुट्टियों में भारी भीड़ की संभावना है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close