छपरा

Train Update: छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों का मार्ग बदला

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

छपरा। उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर चल रहे कॉनकोर्स फाउंडेशन के निर्माण कार्य के कारण पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया है। इससे यात्रियों को उनके यात्रा पूर्व जानकारी लेने और योजना के अनुसार स्टेशन पहुँचने की सलाह दी गई है। यह मार्ग परिवर्तन 31 जुलाई से 25 सितम्बर, 2025 तक प्रभावी रहेगा।

जनसंपर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तीन महत्वपूर्ण गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जिनमें देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस शामिल हैं।

Railway News: बिहार में 1900KM नई रेलवे लाइन का निर्माण, पटना से शुरू हुईं 17 नई ट्रेनें

 परिवर्तित मार्ग एवं प्रभाव इस प्रकार हैं:

1. 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस
🔹 प्रभावी तिथि: 31 जुलाई से 24 सितम्बर, 2025 तक
🔹 पुराना मार्ग: आलमनगर – लखनऊ – उतरेटिया
🔹 नया मार्ग: आलमनगर – ट्रांसपोर्ट नगर – उतरेटिया
🔹 प्रभाव: यह ट्रेन लखनऊ आलमबाग पश्चिम केबिन एवं लखनऊ मुख्य स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
🔹 नया ठहराव: आलमनगर और उतरेटिया

advertisement

Train News: रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात, मऊ-वडोदरा स्पेशल समेत 2 एक्सप्रेस ट्रेनों का अवधि विस्तार

2. 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
🔹 प्रभावी तिथि: 1 अगस्त से 25 सितम्बर, 2025 तक
🔹 पुराना मार्ग: आलमनगर – लखनऊ – उतरेटिया
🔹 नया मार्ग: आलमनगर – ट्रांसपोर्ट नगर – उतरेटिया
🔹 प्रभाव: यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
🔹 नया ठहराव: आलमनगर और उतरेटिया

3. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस
🔹 प्रभावी तिथि: 31 जुलाई से 24 सितम्बर, 2025 तक
🔹 पुराना मार्ग: मानक नगर – लखनऊ – मल्हौर
🔹 नया मार्ग: मानक नगर – ऐशबाग – मल्हौर
🔹 प्रभाव: यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
🔹 नया ठहराव: ऐशबाग स्टेशन

 यात्रियों से अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन के मार्ग एवं स्टॉपेज की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। यह अस्थायी बदलाव लखनऊ स्टेशन पर चल रहे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के कारण किया गया है, जिससे भविष्य में यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close