
छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की रात में डकैतों डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान राजेंद्र राम की घर है। जिसमें डकैतो ने घर में मौजूद महिला को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। इस घटना के के बारे में पीड़ित आरती देवी ने बताया कि रात में खाना पीना खाने के बाद मै और मेरा बेटा बेटी सो गये तभी करीब 12 बजे रात को छत के रास्ते डकैती करने के लिए एक दर्जन से अधिक डकैत प्रवेश कर गये और मारपीट करने लगे की बताओ समान व पैसा ज़ेवर कहा है, नहीं बताने पर पिस्टल के बट से मेरे सिर पर मारकर घायल कर दिया। घर में रखे नगद पचास हजार रुपया, सोना का बेटी के शादी के लिए खरीदा हुआ ज़ेवर, साडी कपड़ा सभी कीमती समान लेकर चले गये।
डकैतो ने धमकी दी की हला करने पर जान से मार देंगे। घायल महिला ने बताया कि घर में रखे लाठी डड़े को डकैतो ने छत से खेत में फेख दिया कि कोई उन पर हमला ना कर सके और वो आसानी से समान लेकर भाग गये। घर में इंट्री से पहले डकैतो ने पहले दहशत फैलने के लिए फायरिंग की उसके बाद घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। इस दौरान मेरे छोटे बेटा को भी पिटाई की । घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दिये जिसके बाद डायल 112 पहुंच कर मामले की रात में ही जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान खाली खोखा भी बरामद किया गया।





Publisher & Editor-in-Chief