रिविलगंज पुलिस ने पिकअप वैन लूटकांड का किया उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार

छपरा। छपरा-मांझी मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव के पास सड़क से 03 जनवरी की रात्रि चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर मटर छेमी लदी एक पिकअप गाड़ी को लूट कर फरार हो गए थे। लूट की घटना के सुचना मिलने के बाद एक्शन में आयी रिविलगंज थाना पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ही 04 जनवरी को मुजफ्फरपुर जिले से पिकअप गाड़ी को बरामद करने में कामयाबी पा लिया।
पुलिस के अनुसार 3 जनवरी मंगलवार की देर रात यूपी गाजीपुर जिले के सौवल थाना क्षेत्र के रामलाल गांव निवासी पिंटू यादव पिकअप चालक की शिकायत पर पिकअप लूट की प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की गई। इस मामले में रिविलगंज पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनो अपराधी मुज़फरपुर जिले के रहने वाले है।
गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ़रपुर जिले के सरेया थाना क्षेत्र के पोखरेरा निवासी सच्चीदानंद सिंह पुत्र चंदन कुमार, चंद्रशेखर सिंह के पुत्र रंजीत कुमार, तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की बखूर्बर गांव निवासी अखिलेश झा के पुत्र अमित झा शामिल है। गिरफ्तार तीनो अपराधियों के पास से लूटा गया मोबाइल, तीन अन्य मोबाइल, घटना प्रयुक्त डिजायर कार बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, पुअनि कुंदन कुमार, पुअनि सुरेंद्र चौधरी शामिल थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
क़ृषिJanuary 5, 2026Farmer Registry: सारण में फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, जमाबंदी से दाखिल-खारिज तक टाइमलाइन तय







