सारण में होमगार्ड के रिक्त 690 पदों के लिए होगी भर्ती, आधुनिक तकनीक से होगा शारीरिक दक्षता परीक्षण

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं बिहार द्वारा सारण जिला अंतर्गत गृह रक्षों के स्वच्छ नामांकन हेतु उपलब्ध कराए गए 690 रिक्त पदों का आरक्षण कोटिवार रोस्टर आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसमें गैर आरक्षित वर्ग के 276, अनुसूचित जाति के 110, अनुसूचित जनजाति के 7, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 124, पिछड़ा वर्ग के 83, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के 21 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 69 पद शामिल है।

इन सभी आरक्षण कोटियों में संबंधित कोटि की महिलाओं के लिए 35% क्षैतिक आरक्षण अनुमान्य होगा। इन रिक्तियों के विरुद्ध गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया को 30 अप्रैल 2025 तक पूरा कर प्रशिक्षण हेतु अनुशंसा मुख्यालय को भेजी जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया के स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार संध्या में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

आधुनिक तकनीक से होगा शारीरिक दक्षता परीक्षण:

शारीरिक दक्षता परीक्षण में आधुनिक तकनीक का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। इसमें अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक डाटा एवं फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का ऑटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिये उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लॉन्ग जंप/ शॉट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शारीरिक दक्षता के परीक्षण के क्रम में अभ्यर्थी का सत्यापन, वेट, हाइट, लेंथ एवं टाइम मेजरमेंट की प्रक्रिया को डिजिटल एवं ऑटोमेटेड माध्यम से सुनिश्चित किया जाए इससे कम से कम मैन्युअल हस्तक्षेप होगा तथा प्रक्रिया पारदर्शी होगी। इसके लिए सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था हेतु आवश्यक तैयारी जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी, सारण अभी से ही शुरू कर देंगे।

शारीरिक साक्षमता की जांच के लिए तीन मैदान

   शारीरिक साक्षमता की जांच हेतु तीन मैदानों- जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा का परिसर, छपरा हवाई अड्डा तथा पुलिस लाइन के मैदान में से उपयुक्त दो मैदानों के चयन की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सारण तथा जिला खेल पदाधिकारी को दी गई।

चार वरीय प्रभारी बनाए गये

    शारीरिक सक्षमता परीक्षण हेतु चयनित मैदान में समुचित व्यवस्था के लिए अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। जिसमें जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शामिल होंगे।

 गृह रक्षकों के नामांकन की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्वित करने के लिए चार वरीय प्रभारी- उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त एवं बंदोबस्त पदाधिकारी बानाये गये।

  परीक्षा के अभिलेखों को कोषागार में रखा जायेगा सुरक्षित

नामांकन हेतु चयन की प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के निबंध एवं समस्त चयन की प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन तथा दक्षता परीक्षा के अभिलेखों को कोषागार में सुरक्षित रखना हेतु अलग से कुशांक का गठन किया गया जिसके वरीय प्रभारी नगर आयुक्त छपरा नगर निगम रहेंगे इसको सॉन्ग में वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सारण तथा वरीय कोषागार पदाधिकारी सारण भी शामिल रहेंगे।

आधुनिक तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था

    परीक्षण स्थल पर चिकित्सीय सहायता/ जांच एवं बायोमेट्रिक सिस्टम,वीडियोग्राफी, सीसीटीवी की व्यवस्था एवं जांच हेतु आधुनिक तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था हेतु अभ्यर्थी शारीरिक जांच कोषांग का गठन किया गया। जिसके वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त रहेंगे। इस कोषांग में सिविल सर्जन, नजारत उपसमाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित पुलिस केंद्र छपरा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा आईटी प्रबंधक सारण रहेंगे।

   इस संपूर्ण प्रक्रिया में आवश्यकता अनुसार उपयोग होने वाली सभी उपकरण एवं अन्य सामग्रियों का आकलन कर संभावित व्यय के आधार पर आवंटन की मांग जिला समादेष्टा द्वारा की जाएगी।

नामांकन की प्रक्रिया के दौरान आने वाले अभ्यर्थियों द्वारा दी गई आपत्तियों के निराकरण हेतु अलग से आपत्ति निवारण कोषांग का गठन किया गया। जिसके वरीय प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी रहेंगे तथा उनके सहयोग हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा जिला सामान्य शाखा प्रभारी रहेंगे।

    शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु आवश्यक मानव संसाधन का आकलन अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, तथा वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सुनिश्चित करेंगे।

    बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।