
छपरा। सारण में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओ को अंजाम दें रहें है। एक बार फिर एक बड़ी घटना सामने आयी है। जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है।सारण एसपी ने बताया कि परसा थानान्तर्गत दिनांक-12.06.24 को ग्राम बनकेरवा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस दल द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त पुण्यदेव राम, पिता जामुन राम, सा.बनकेरवा, थाना परसा, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में परसा थाना कांड संख्या-199/24, दिनांक-12.06.24, धारा 376 (ए) (बी) भा०द०वि० और 4/6 पॉक्सो अधि. दर्ज करते हुए चिकित्सीय परीक्षण और अन्य प्रक्रियाएं की जा रही है। FSL टीम का सहयोग लिया जा रहा है। इस कांड के अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० जूली कुमारी, परसा थाना है। तुरंत विचारण की प्रक्रिया कर अभियुक्त को शीघ्र ही माननीय न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी।





Publisher & Editor-in-Chief