रेलवे ने यात्रियों के लिए मऊ से उधना के लिए चलाया पूजा स्पेशल ट्रेन, मिलेगा कन्फर्म टिकट

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05017/05018 मऊ-उधना-मऊ साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन मऊ से 26 अक्टूबर तथा 02 एवं 09 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार तथा उधना से 27 अक्टूबर तथा 03 एवं 10 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को 03 फेरों के लिये किया जायेगा।

जानिए समय और रूट

05017 मऊ-उधना पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर तथा 02 एवं 09 नवम्बर, 2024 को मऊ से 05.30 बजे प्रस्थान कर बेलथरा रोड से 06.17 बजे, सलेमपुर से 06.42 बजे, भटनी से 07.05 बजे, देवरिया सदर से 07.30 बजे, गोरखपुर से 09.30 बजे, खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, बाराबंकी से 13.27 बजे, बादशाहनगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.10 बजे, टुण्डला से 19.10 बजे, आगरा फोर्ट से 20.25 बजे, बयाना से 22.05 बजे, गंगापुर सिटी से 23.00 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.25 बजे, भवानी मंडी से 02.15 बजे, शामगढ़ से 02.40 बजे, नागदा से 04.30 बजे, रतलाम से 06.25 बजे तथा वडोदरा से 10.30 बजे छूटकर उधना 12.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05018 उधना-मऊ पूजा विशेष गाड़ी से 27 अक्टूबर तथा 03 एवं 10 नवम्बर, 2024 को उधना से 15.00 बजे प्रस्थान कर वडोदरा 16.40 बजे, रतलाम से 21.40 बजे, नागदा से 22.42 बजे, शामगढ़ से 23.40 बजे, भवानी मंडी से 23.55 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.25 बजे, गंगापुर सिटी से 03.30 बजे, बयाना से 03.52 बजे, आगरा फोर्ट से 06.40 बजे, टुण्डला से 07.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 10.55 बजे, ऐशबाग से 12.30 बजे, बादशाहनगर से 13.02 बजे, बाराबंकी से 13.37 बजे, गोण्डा से 15.15 बजे, बस्ती से 16.35 बजे, खलीलाबाद से 17.02 बजे, गोरखपुर से 17.55 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, भटनी से 19.15 बजे, सलेमपुर से 19.37 बजे तथा बेलथरा रोड से 20.02 बजे छूटकर मऊ 21.00 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।