छपरा

सारण में PM के आगमन को लेकर रेल SP ने सोनपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

•रेल एसपी ने डाॅग स्क्वाॅड एव बम निरोधक दस्ता से जांच करने का दिया निर्देश

छपरा : लोकसभा चुनाव में सारण के भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुड़ी के पक्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 13 मई को छपरा हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोंधित करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से लेकर रेल पुलिस भी चौकसी बरती हुई है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को सोनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और सोनपुर रेलवे स्टेशन पर एक बैठक आयोजित किया जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ , सोनपुर, पुलिस उपाधीक्षक, रेल सोनपुर, पुलिस निरीक्षक, सोनपुर, स्टेशन मास्टर, हाजीपुर,सोनपुर, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी हाजीपुर,सोनपुर तथा थानाध्यक्ष, सोनपुर, हाजीपुर के साथ समन्वय बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चैबंध करने हेतु विचार-विमर्श किया।

उन्होंने थानाध्यक्ष, सोनपुर, हाजीपुर को निर्देश दिया कि आरपीएफ एवं स्थानीय थाना से समन्वय स्थापित कर संदिग्धों पर निगरानी रखे।

स्टेशन से सभी निकास प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी से तथा प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर एवं सरकुलेंटिग एरिया में एचएचएमडी से जाॅच कराया जाय। डाॅग स्क्वाॅड एव बम निरोधक दस्ता से समन्वय स्थापित कर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाय। उन्होंने आमजनो से अनुरोध किया कि रेल पुलिस की सहायता करें।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close