छपरा में बाल मजदूरी के खिलाफ धावा दल ने की छापेमारी, 4 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले में बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा गठित धावा दल ने आज शहर के भगवान बाजार क्षेत्र में धावा बोला। श्रम अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में धावा दल ने भगवान बाजार में कई चाय नास्ता एवं मिठाई के दुकानों-प्रतिष्ठानों में छापामारी की।

इस क्रम में, धावा दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 04 बाल श्रमिक विमुक्त काराये गए। संबंधित नियोजकों के विरूद्ध बाल श्रम अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही मुआवजे की वसूली हेतु प्रत्येक नियोजक को नोटिस निर्गत किया जा रहा है।

धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जलालपुर तथा नगरा सम्मिलित थे। यह कार्रवाई बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।