
छपरा : सारण जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झाड़ी में हत्या कर फेंके गए एक युवक के शव को पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत युवक की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा, मधुपुर गांव निवासी राम लक्षण पंडित के 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह बीती संध्या 5:00 बजे घर से बाहर निकाला था लेकिन वापस नहीं लौटा।
जिसके बाद वे लोग उसकी खोजबीन में लगे थे, तभी आज खेत की तरफ जा रहे ग्रामीणों की नजर गांव स्थित झाड़ी में पड़े शव पर पड़ी. जिसके बाद यह बात गांव में आग की तरफ फैल गई. वहीं सूचना के बाद वे लोग वहां पहुंचे और शव देखकर रोने लगे. जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पहुंची अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। हत्या क्यों और कैसे हुई है इसका अभी अस्पस्ट पता नहीं चला रहा है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।




Publisher & Editor-in-Chief