Saran News: वर्दी में नचनिया के साथ डांस, सोशल मीडिया पर बवाल, SSP ने किया निलंबित
ड्यूटी के दौरान नर्तकी संग नाचने वाले पुलिस पदाधिकारी निलंबित

छपरा। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मशरक थाने में पदस्थापित पु०अ०नि० नंद किशोर सिंह को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, महावीरी झंडा जुलूस ड्यूटी के तहत पु०अ०नि० नंद किशोर सिंह को डुमरशन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर प्रतिनियुक्त किया गया था। इसी दौरान वे वर्दी में मंच पर चढ़कर एक नर्तकी के साथ नृत्य करने लगे। इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो की पुष्टि
वीडियो क्लिप सामने आने के बाद अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक एवं अपर थानाध्यक्ष मशरक द्वारा जांच की गई। जांच में यह पुष्टि हुई कि वर्दी में मौजूद पु०अ०नि० नंद किशोर सिंह ने मंच पर चढ़कर नर्तकी के साथ नृत्य किया। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि उनका यह आचरण पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला है और ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही एवं मनमानी का उदाहरण है।
निलंबन और स्पष्टीकरण की मांग
मामले को गंभीर मानते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-02 की अनुशंसा पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने पु०अ०नि० नंद किशोर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। साथ ही तीन दिनों के भीतर उनसे लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
अनुशासनहीनता को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, आदेश उल्लंघन अथवा अनुशासनहीनता को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस बल के प्रत्येक पदाधिकारी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा करने और पारदर्शी पुलिसिंग के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करना आवश्यक है।