देश

Train News: मऊ-बड़ोदरा के बीच 21 कोचों वाली सुपरफास्ट ट्रेन फिर दौड़ेगी, रेलवे ने किया अवधि विस्तार

वडोदरा-मऊ ट्रेन का संचालन 28 जुलाई तक बढ़ा

रेलवे डेस्क। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने वडोदरा-मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी (09195/09196) के परिचालन की अवधि का विस्तार कर दिया है। यह गाड़ी अब वडोदरा से 07 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार तथा मऊ से 08 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।

रेलवे द्वारा पूर्व से संचालित इस विशेष गाड़ी को यात्रियों की लगातार मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया और भीड़ को देखते हुए आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इससे उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच सफर करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

advertisement

Train Ticket Booking: अब रेल सफर होगा और स्मार्ट, नई प्रणाली से हर मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग संभव

वडोदरा से मऊ की यात्रा विवरण (09195)

गाड़ी संख्या 09195 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को वडोदरा स्टेशन से शाम 7:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोधरा (20:10), दाहोद (21:00), रतलाम (22:45), कोटा (02:10), सवाई माधोपुर (03:20), गंगापुर सिटी (04:15), बयाना (05:12), ईदगाह आगरा (07:30), टुंडला (08:10), कानपुर सेंट्रल (11:42), फतेहपुर (13:20), प्रयागराज जंक्शन (15:30), ज्ञानपुर रोड (16:52), बनारस (18:40), औंड़िहार (19:17) होते हुए मऊ स्टेशन पर रात 8:45 बजे पहुंचेगी।

advertisement

Railway का ‘RailOne’ मोबाइल ऐप लॉन्च, एक ही प्लेटफॉर्म पर अब मिलेंगी सभी सेवाएं

मऊ से वडोदरा की वापसी यात्रा (09196)

वापसी में गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को मऊ से रात 11:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन औंड़िहार (00:47), बनारस (01:35), ज्ञानपुर रोड (02:27), प्रयागराज (03:50), फतेहपुर (06:10), कानपुर सेंट्रल (07:50), टुंडला (09:25), ईदगाह आगरा (10:15), बयाना (12:22), गंगापुर सिटी (14:15), सवाई माधोपुर (15:10), कोटा (16:25), रतलाम (20:05), दाहोद (21:13), गोधरा (22:40) होते हुए तीसरे दिन वडोदरा में रात 12:45 बजे पहुंचेगी।

Railway Double Line Project: बिहार में यहां 2270 करोड़ की लागत से रेल लाइन का होगा दोहरीकरण, 200 गांवों को होगा लाभ

ट्रेन की संरचना और सुविधाएं

श्रेणीकोचों की संख्याविवरण
वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (AC First Class)01उच्चतम श्रेणी की सुविधा
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2 Tier)02पर्दे व अतिरिक्त सुविधा सहित आरामदायक यात्रा
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3 Tier)06किफायती और आरामदायक AC यात्रा
शयनयान श्रेणी (Sleeper Class)06बिना AC के सबसे अधिक उपयोग होने वाली श्रेणी
साधारण द्वितीय श्रेणी (General Class)04सामान्य बिना आरक्षण डिब्बे
एलएसएलआरडी (SLRD) कोच01गार्ड रूम व दिव्यांगजन हेतु विशेष सुविधा
जनरेटर सह लगेज यान01बिजली आपूर्ति व सामान भंडारण हेतु कोच

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व सीट आरक्षण कर लें और समय से स्टेशन पहुंचें। यह ट्रेन लम्बी दूरी के यात्रियों के लिए तेज, आरामदायक और विश्वसनीय विकल्प साबित हो रही है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close