छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों का परिचालन कैंसिल, 3 ट्रेनों का मार्ग बदला

राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में वाराणसी मण्डल के गोरखपुर कैण्ट-भटनी रेल खण्ड पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग एवं नान-इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं पुनर्निर्धारण/नियंत्रण किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

  • कटिहार से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।
  •  नई दिल्ली से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।
  • अमृतसर से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।

निरस्तीकरण-

  1. गोरखपुर से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55056 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  2. छपरा से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55055 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  3. गोरखपुर कैण्ट से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15129 गोरखपुर कैण्ट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  4. वाराणसी सिटी से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  5. छपरा से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  6. नौतनवा से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  7. बनारस से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  8. गोरखपुर से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  9. गोरखपुर कैण्ट से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 55042 गोरखपुर कैण्ट-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  10. सीवान से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55041 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  11. वाराणसी सिटी से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  12. गोरखपुर से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  13. गोरखपुर से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  14. बहराइच से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  15. गोरखपुर से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55036 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  16. सीवान से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55035 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  17. सीवान से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55037 सीवान-थावे सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  18. थावे से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55038 थावे-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

नियंत्रण-

  • काठगोदाम से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल (पूर्वोत्तर रेलवे) पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
  • पुनर्निर्धारण-
  • दरभंगा से 06 मार्च,205 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।