
छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई कमला राय महाविद्यालय गोपालगंज के हिन्दी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 सितंबर को 11 बजे से किया जायगा। जिसका विषय है – सारण को महापंडित राहुल सांकृत्यायन की देन. संगोष्ठी के आयोजन की तैयारी बड़े उत्साह के साथ शुरू कर दी गई है. प्रमुख वक्ता, बीज वक्ता, प्रतिभागी के रूप में अध्यापकों व छात्रों को आमंत्रित किया जा रहा है.
विशेष रूप से इस शहर के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जा रहा हैं. संगोष्ठी में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क के रूप में छात्रों को 100, शोधार्थियों को 300 तथा प्रतिभागी प्राध्यापकों को 500 रूपये देना होगा.





आयोजन के संयोजक डॉ श्याम शरण, सहायक प्राध्यापक, हिन्दी विभाग, कमला राय महाविद्यालय, गोपालगंज ने बताया कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन का जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ था , लेकिन उनका कर्मक्षेत्र बिहार खासकर सारण रहा.
उन्होंने लगभग 150 से ज्यादा पुस्तकों की रचना की. उन्होंने यहाँ कारावास में रहकर भी साहित्य का सृजन किया. इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर संगोष्ठी में चर्चा – परिचर्चा होगी. इनका जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित जीवन था. महपंडित राहुल सांकृत्यायन से सम्बंधित साहित्यिक आलेखों को भी आमंत्रित किया गया है. चयनित आलेखों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जायगा.
Publisher & Editor-in-Chief