अब छपरा सदर अस्पताल में मरीजों को नहीं करना पड़ेगा भीड़ का सामना, 4 रिसेप्शन और 4 दवा वितरण काउंटर खुला

छपरा स्वास्थ्य
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। अब छपरा सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। काउंटर पर लंबी लाइन लगने से छुटकारा मिलेगा। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सदर अस्पताल परिसर में एक नए दवा वितरण काउंटर का उद्घाटन किया गया।

जिलाधिकारी की पहल से डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड के माध्यम से इस नये दवा वितरण काउंटर को बनाया गया है।
सदर अस्पताल में पहले 2 रिसेप्शन काउंटर तथा 2 दवा वितरण काउंटर थे। नवनिर्माण के उपरांत अब 4 रिसेप्शन काउंटर तथा 4 दवा वितरण काउंटर की सुविधा हो गई है। इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सहूलियत होगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने काउंटर के समीप वृक्षारोपण भी किया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टेशन एवम् आर्थो बाह्य कक्ष में चल रहे कार्यों तथा जांच घर का निरीक्षण किया गया तथा मरीजों को अत्यधिक सुविधा प्रदान करने के परिप्रेक्ष्य में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।