अब BSNL के 336 दिन वाला रिचार्ज प्लान के आगे JIO-Airtel हुआ फेल, ऑनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बहुत कुछ

टेक डेस्क। भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने मोबाइल यूजर को बड़ी राहत दी है। बीएसएनएल ने सबसे सस्ता प्लान लंच किया है। BSNL का एक ऐसा ही 336 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नंबर पर कॉल करने पर फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। साथ ही, इस प्लान में दिल्ली और मुंबई में फ्री रोमिंग के साथ इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का भी लाभ मिलेगा। बीएसएनएल का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 1,499 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड प्लान में इसके अलावा डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
बीएसएनएल के इस प्लान में मिलने वाले डेटा की बात करें तो इसमें यूजर्स को कुल 24GB डेटा ऑफर किया जाता है, जिसे यूजर्स बिना किसी डेली या मंथली लिमिट के यूज कर सकते हैं। यूजर्स को अगर इस प्लान के साथ और भी डेटा की जरूरत है, जो वो डेटा वाउचर्स के साथ एक्स्ट्रा डेटा ले सकते हैं।
प्राइवेट कंपनियों के महंगे प्लान
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो Jio यूजर्स को 336 दिन वाले प्लान के लिए 1,899 रुपये खर्च करने होंगे। जियो के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलेगी। साथ ही, यूजर्स को कुल 24GB डेटा का लाभ दिया जाएगा। कंपनी इसके साथ अपने कंप्लिमेंटरी ऐप्स का एक्सेस भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा यूजर्स को कुल 3600 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
Airtel और Vi अपने यूजर्स को 336 दिन वाला कोई प्लान ऑफर नहीं करते हैं। ये दोनों कंपनियां 1,999 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही हैं। इस प्लान में यूजर्स को कुल 24GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है।
पूरे देश में जल्द लंच होगी 4जी सेवा:
BSNL जल्द ही पूरे देश में 4G सर्विस लॉन्च करने वाला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी कई मामलों में प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। हाल ही में सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल प्लान की दरें 600 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। हालांकि, बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड प्लान की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ बहुत कुछ ऑफर कर रही है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







