छपरानौकरी

JOBS: छपरा सिविल कोर्ट में 10 अटेंडेंट की अस्थाई भर्ती, 5 जून तक करें आवेदन

दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा न्यूनतम मजदूरी पर काम

 छपरा |  सिविल कोर्ट, छपरा में अटेंडेंट पद पर कार्य करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। सत्र न्यायाधीश, सारण के कार्यालय में एक वर्ष के लिए अटेंडेंट के 10 अस्थाई पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो कि 5 जून 2025 को अपराह्न 5:00 बजे तक चलेगी।

नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह भर्ती अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (पता—बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर, काजरिया टाइल्स के सामने) के माध्यम से की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को व्यवहार न्यायालय, छपरा में न्यूनतम मजदूरी के आधार पर सेवा देनी होगी।

Crime news: छपरा में चर्चित व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

पात्रता और शर्तें:

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी का दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आयु सीमा1 मई 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए।
निबंधन अनिवार्यआवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी का 27 मई 2025 तक नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया:

इच्छुक अभ्यर्थी नियोजनालय कार्यालय में विहित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करनी होगी:

  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • नियोजनालय निबंधन प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस या साइकिल चलाने का अनुभव प्रमाण पत्र
  • मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र
  • चारित्रिक प्रमाण पत्र

BSNL की धमाकेदार वापसी: दो तिमाही में कमाए 542 करोड़, 2007 के बाद पहली बार मुनाफा

चयन प्रक्रिया:

आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिला अपॉइंटमेंट कमेटी द्वारा लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं परीक्षा परिणाम सिविल कोर्ट सारण की आधिकारिक वेबसाइट https://saran.dcourts.gov.in पर प्रकाशित किए जाएंगे।

नोट: यह नियुक्ति पूरी तरह अस्थायी होगी और सेवा अवधि प्रारंभिक तौर पर एक वर्ष की होगी।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close