
छपरा। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रेलवे द्वारा चलाई जा रही अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत मसरख एवं एकमा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाने का आग्रह किया है। उन्होंने इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं।
सांसद सिग्रीवाल ने एकमा स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-02 की ढलाई, शेड निर्माण, वाटर बूथ एवं आरसीसी बाउंड्री वॉल जैसे कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने की मांग की। उनका कहना था कि इन कार्यों के पूरा होने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।




रेलवे क्रॉसिंग बंद करने से पहले बनाएं अंडरपास
सांसद ने यह भी कहा कि छपरा-टेकनिवास और छपरा-बलिया रेलखंड के आसपास बहुत बड़ी आबादी निवास करती है, जो रोड ओवर ब्रिज (ROB) के नीचे गुजरती है। ऐसी स्थिति में रेलवे द्वारा क्रॉसिंग बंद करने से पहले अंडरपास का निर्माण आवश्यक है, ताकि आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखे
सांसद सिग्रीवाल ने रेलवे अधिकारियों से आग्रह किया कि:
- महाराजगंज रेलवे स्टेशन (छपरा-सीवान रेल खंड) पर पहले से प्रस्तावित रेक हैंडलिंग प्वाइंट का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए।
- बसंतपुर हाल्ट स्टेशन (छपरा-मसरख-राजापट्टी रेलखंड) पर टिकट काउंटर की स्थापना की जाए, ताकि ग्रामीण यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में सुविधा हो।
- पनवार रेलवे क्रॉसिंग (छपरा-सीवान रेलखंड) पर स्वीकृत रेलवे अंडरपास का निर्माण शीघ्र कराया जाए, जिससे ट्रैफिक सुगम हो सके।
यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध
सांसद ने साफ किया कि उनका उद्देश्य आम जनता को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से कहा कि योजना के हर कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहनी चाहिए।
Publisher & Editor-in-Chief