
छपरा। जल संसाधन संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रुडी ने भारत में इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार से महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए इजराइल की उन्नत तकनीकों पर विचार-विमर्श हुआ।
इजराइल जल पुनर्चक्रण में दुनिया का अग्रणी देश है। वहां 90 प्रतिशत अपशिष्ट जल का पुनः उपयोग किया जाता है। बैठक में ड्रिप सिंचाई, ओस से सिंचाई और शुष्क क्षेत्रों में जल उपयोग की नवीनतम तकनीकों पर चर्चा हुई।





4000 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना तैयार
रुडी ने बताया कि बिहार के सारण प्रमंडल के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। इसमें 4000 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना और 2000 करोड़ रुपए की बाढ़ प्रबंधन योजना शामिल है। इस पहल से सारण जिला भारत का पहला आधुनिक बाढ़ और सिंचाई प्रबंधन मॉडल बनेगा। इजराइली राजदूत ने छपरा का दौरा करने की इच्छा जताई। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, पेयजल, स्वच्छता और कृषि सिंचाई योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
जल संसाधन समिति इजराइल की इन आधुनिक तकनीकों का अध्ययन करेगी। समिति इनकी उपयोगिता का मूल्यांकन कर सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। इजराइली राजदूत ने तकनीकी जानकारी साझा करने और सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
Publisher & Editor-in-Chief