
छपरा। सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के नरपलिया बाजार के समीप अज्ञात अपराध कर्मियों ने बंगरा पँचायत के मुखिया के पुत्र व मछली व्यव्सायी को चाकू मार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया तथा उसके पास मौजूद लगभग दो लाख रुपये लूट लिए। जख्मी व्यवसायी मखदूमगंज गाँव निवासी कन्हैया साह का पुत्र श्रीभगवान साह बताया जाता है। घटना के सम्बंध में घायल व्यवसायी ने बताया कि वह प्रतिदिन दिन के तरह माँझी चट्टी स्थित मछली दुकान बन्द कर नरपलिया खेल के मैदान के रास्ते होकर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच नरपलिया बाजार के समीप दो अपराध कर्मीयों ने घेर कर उसे चाकू घोंप कर लहू लुहान कर दिया तथा रुपये भरा थैला लूट कर फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलावस्था में उसे माँझी सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर आरएन मलिक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद मुखिया व उनके दर्जनों समर्थक अस्पताल पहुँच गए।





आक्रोशित मुखिया ने लूट की रकम 20 लाख बताई। घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले की छानबीन तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच कर रही है।
Publisher & Editor-in-Chief