छपरा

जरूरतमंदों का राशन कार्ड बनवाने के लिए ई चांदनी प्रकाश ने की पहल

छपरा: शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड बनवाने के लिए छपरा नगर निगम की मेयर प्रत्याशी इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय से मुलाकात की. इस दौरान इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने एसडीओ को आवेदन देते हुए शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए कैंप लगाकर राशन कार्ड बनवाने की मांग की. उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनो से वो नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं को जान रही है, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले बहुत सारे ऐसे हजारों परिवार बच गए हैं जो अभी तक राशन कार्ड से वंचित रह गए हैं.

ऐसे लोगों का कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है ताकि उनके जीवन यापन में कोई समस्या ना आये. चांदनी प्रकाश ने बताया बहुत जल्द ही छपरा नगर निगम के जरूरतमंद लोगों के लिए कैंप लगाकर राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी 45 वाट के लोगों के लिए स्पेशल कैंप लगाया जाएगा. इसके बाद जो भी मानक के अनुरूप होंगे उनका कार्ड बनवाया जाएगा.

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निःशुल्क कैम्प का होगा आयोजन

इसके अलावा चांदी प्रकाश नगर ने बताया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए स्पेशल केम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के निशुल्क आंख जांच के साथ-साथ निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा उसके लिए लोग अभी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

इसके अलावा सभी 45 वार्ड के लोगों के लिए वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन समेत सरकार की अन्य योजनाओं को लेकर स्पेशल कैंप लगाया जाएगा ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. कैम्प सम्बंधित जानकारी के लिए 9234444068 पर कॉल या व्हाट्सअप करके निःशुल्क निबंधन करा सकते हैं.

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close