छपरा में मैट्रिक – इंटर पास अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी, इस दिन लगेगा नियोजन मेला

करियर – शिक्षा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा में बेरोजगार युवक युगों के लिए एक सुनहरा मौका है। नियोजन कैंप के माध्यम से नौकरी दी जाएगी। इसको लेकर जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (पता-बाजार समिति, साढ़ा, प्रेमनगर, काजरिया टाईल्स के सामने, रेडियेन्ट आई०टी०आई के बगल में) द्वारा कार्यालय परिसर में 12. जुलाई को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें नियोजक HRVS INDIA PVT. LTD. UP के द्वारा बिहार और झारखंड हेतु रिक्तियों के विरूद्ध चयन किया जायेगा। बताया गया कि इस कैंप में प्रोडक्शन, ऑपरेटर, हेल्पर के रिक्त 40 पदों पर चयन किया जाएगा । प्रोडक्शन, ऑपरेटर, हेल्पर के लिए शैक्षणिक योग्यता 10th पास, आई.टी.आई., डिप्लोमा होना चाहिए। उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष एवं वेतन 12378 से 15252 रुपये निर्धारित है।

बताया गया कि नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है। जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी।