Auto

ऑटो मार्केट में जल्द दस्तक लेगी Apple CarPlay फीचर्स और premium लुक वाली Maruti XL7 की MPV कार

ऑटो मार्केट में जल्द दस्तक लेगी Apple CarPlay फीचर्स और premium लुक वाली Maruti XL7 की MPV कार

ऑटो मार्केट में जल्द दस्तक लेगी Apple CarPlay फीचर्स और premium लुक वाली Maruti XL7 की MPV कार। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ही पार्टनर टोयोटा के पीठ पीछे बड़े कारनामे को अंजाम दे दिया है. मारुति ने अपनी प्री्रमीयम एमपीवी एक्सएल 7 को बाजार में लॉन्च कर दिया है. Maruti XL7 MPV Car

मारुति एक्सएल7 एमपीवी कार के फीचर्स Maruti XL7 MPV Car Features

Maruti XL7 MPV की धांसू कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी के दौरान आपको ये कार में Touch Screen Infotainment System, Digital Instrument Cluster, Antilock Braking System, Electronic Stability Control, Automatic Climate Control, Disc Brake, 360 Degree Camera, Parking Sensors, Apple CarPlay और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के मुताबित सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

ये भी पढ़े: Best Look Realme 10 Pro 5G Smartphone: FHD+ डिस्प्ले और 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Realme का अट्रेक्टिव स्मार्टफोन

advertisement

मारुति एक्सएल7 एमपीवी कार का परफॉर्मेंस Maruti XL7 MPV Car Performance

Maruti XL7 MPV की धांसू कार के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जायेगा।ये इंजन 105 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 138 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में पूरी और से सफल होगा।साथ हमें दमदार परफॉर्मेंस और 19km प्रति लीटर का धाकड़ माइलेज भी दिया जायेगा

ऑटो मार्केट में जल्द दस्तक लेगी Apple CarPlay फीचर्स और premium लुक वाली Maruti XL7 की MPV कार

ये भी पढ़े: 25kmpl माइलेज के साथ सुपर एलिगेंट फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुई Maruti Suzuki Brezza SUV कार

मारुति एक्सएल7 एमपीवी कार की कीमत Maruti XL7 MPV Car Price

वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो ये टोयोटा इनोवा के आगे आधे दाम में उपलब्‍ध होगी. ये कार जेटा और अल्फा दो वेरिएंट में अवेलेबल होगी. इसके जेटा वेरिएंट की कीमत 9.85 लाख रुपये और जेटा वेरिएंट की 10.36 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. वहीं इनोवा की बात की जाए तो ये 20 लाख रुपये एक्स शोरूम से उपलब्‍ध है.

Related Articles

Back to top button
close