27 के माइलेज के साथ Tata Punch की बोलती बंद करने launch हुई new look वाली Maruti Baleno की सुपरहिट कार
New Maruti Baleno एडवांस look और लग्जरी इंटीरियर के साथ

New Maruti Baleno: अगर आप भी अपने लिए फोर व्हीलर कार लेना चाहते जिसमे आपको धांसू फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और टनाटन माइलेज के साथ एडवांस look और लग्जरी इंटीरियर भी मिले तो मारुति सुजुकी बलेनो कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें नई स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 27.39 का माइलेज मिलता है। तो चलिए जानते ये कार के बारे में विस्तार से।
डिजिटल फीचर्स
इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही मारुति सुजुकी बलेनो में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
दमदार कार परफॉर्मेंस
कम्पनी ने इस हैचबैक को तीन इंजन पहला पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर जो 82 बीएचपी का पॉवर व 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.2 लीटर डुअल जेट स्मार्ट हाइब्रिड इंजन है जो 89 बीएचपी का पॉवर व 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। और इसका डीजल इंजन 1.2 लीटर DDiS 190 इंजन है जो 75 बीएचपी का पॉवर व 190 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। तीनों इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।
ARAI सर्टिफाइड माइलेज
इसके ARAI सर्टिफाइड माइलेज की अगर बात करें तो स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन का मैन्युअल व CVT गियरबॉक्स के लिए माइलेज 21.01 किमी/लीटर व 19.56 किमी/लीटर तथा नई स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम 23.87 किमी/लीटर व डीजल इंजन 27.39 का माइलेज मिलता है।
कीमत और कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी बलेनो के कीमत की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 6.70 लाख से शुरू होकर 9.92 लाख के बीच बताई जा रही। यह कुल 9 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, मेटैलिक प्रीमियम सिल्वर, पर्ल फीनिक्स रेड, मेटैलिक मैग्मा ग्रे तथा सॉलिड फेयर रेड (सिर्फ बलेनो आरएस में) मिलते है।
Author Profile
Latest entries
TechnologyNovember 5, 2025Realme New Look 5G Smartphone: 200MP कैमरा क्वालिटी और100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का चकाचक 5G स्मार्टफोन लॉन्च
TechnologyNovember 5, 2025256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आया 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला Realme Narzo 80 Lite 5G का दमदार फ़ोन
AutoNovember 5, 2025Hero Glamour Xtec 2025: दमदार लुक और जबरदस्त पावर के साथ मिडिल क्लॉस के बजट में आयी Hero Glamour की बाइक, माइलेज 72KMPL की
AutoNovember 5, 2025Ertiga का गुरुर तोड़ देंगी New Renault Duster की प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ कम बजट में देगी रॉयल फीलिंग







