यह कोई एयरपोर्ट नहीं, छपरा-गोरखपुर रेलखंड का मैरवा स्टेशन है, 10.61 करोड़ की लागत से हो रहा पुनर्विकसित

Siwan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंड़ल के गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड़ पर स्थित मैरवां रेलवे स्टेशन को रु. 10.61 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। मैरवां रेलवे स्टेशन (MW) भारत के पूर्वी राज्य बिहार के सीवान जिले में स्थित है। मैरवां रेलवे स्टेशन गोरखपुर-छपरा विद्युतीकृत दोहरे रेल खण्ड पर स्थित है जो वाया भटनी मऊ वाराणसी एवं प्रयागराज जं से तथा छपरा-गोरखपुर में लाइन के माध्यम से प्रमुख शहरों से कनेक्टेड है ।

मैरवां रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत एनएसजी -5 श्रेणी का स्टेशन है, जिसमें 2 अदद प्लेटफार्म हैं । मैरवां रेलवे स्टेशन से चेन्नई, समस्तीपुर, किऊल, ज्ञानपुर, जमुई, बचवारा, हाजीपुर, बीएलक्यूआर, सरदार नगर, हरदोई, राजपुरा, दिघवारा, रुद्रपुर, मगहर, कुरुक्षेत्र, आज़मनगर, पानागढ़, अलीगढ़ जंक्शन, करनैलगंज, चित्तरंजन जैसे शहरों के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं।

मैरवां रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें इस प्रकार हैं:

लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल, हटिया पूजा स्पेशल, हटिया गोरखपुर जं. स्पेशल, जयनगर-दिल्ली स्पेशल, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल, बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, ग्वालियर एक्सप्रेस,लिक्ष्वी एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों समेत कुल 24 सवारी/ मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां संचालित हो रही है तथा यहाँ से लगभग 6500 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है।

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत मैरवां रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यो में स्टेशन भवन का विस्तार एवं पोर्च का निर्माण कर सुन्दरीकरण , स्टेशन भवन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में मानक लाइटिंग के साथ सुधार का कार्य, यात्री प्रतीक्षालयों का निर्माण,नये शौचालयों का निर्माण, सभी प्लेटफार्मों पर नए प्लेटफार्म शेल्टर के प्रावधान के साथ नए सीओपी का निर्माण, 3.66 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल(FOB) का निर्माण, प्लेटफार्म सं-1 एवं 2 पर नई लिफ्ट का प्रावधान,मानक रोशनी स्तर के साथ प्रकाश व्यवस्था में सुधार,मानक रोशनी स्तर के साथ अग्रभाग और प्रकाश व्यवस्था में सुधार कार्य, सड़कों और नालियों का निर्माण और चौड़ीकरण करके परिसंचरण क्षेत्र में सुधार, यात्रियों के सुविधा हेतु सभी प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस प्रणाली एवं स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज के माध्यम से आसान नेविगेशन के माध्यम से यात्री अनुभव को बढ़ाने सहित विभिन्न निर्माण कार्य प्रगति पर है।

मैरवां रेलवे स्टेशन पर 6000 वर्गमीटर में वीडीसी प्लेटफार्म सरफेसिंग का काम पूरा कर लिया गया है । प्लेटफार्म संख्या- 1 एवं 2 लिफ्ट के फाउंडेशन बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है ,प्लेटफार्मों पर शेड लगाने में प्रयुक्त होने के लिए पीपी शेल्टर 2 बे की रीशीटिंग का काम पूरा कर लिया गया है ।

ग्रेनाइट फर्श पीएफ नंबर 1 और 2 पर 1500 वर्गमीटर ग्रेनाइट आ गया है, कटिंग का काम चल रहा है। पुराने स्टेशन भवन की इमारत पर मुखौटा सुधार का कार्य 25 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है शेष कार्य प्रगति पर है। सर्कुलेटिंग एरिया के सुधार का काम चल रहा है। मुखौटे की सतह की तैयारी प्रगति पर है।

कार्यो के पूर्ण हो जाने पर मैरवां रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं उपयोगकर्ताओं को जहाँ एक ओर उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा वही दूसरी ओर रेल परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें सुखद अनुभूति भी मिलेगी।