Operation Sindoor: छपरा के युवा व्यवसायी पुनीत गुप्ता ने पेश की देशभक्ति की अनूठी मिसाल, सेना के जवानों के घर पहुंचाएंगे मुफ्त दवाएं

छपरा। जहाँ एक ओर देश सीमाओं पर आतंकी हमलों और युद्ध जैसे हालातों का सामना कर रहा है, वहीं दूसरी ओर देश के भीतर से कुछ लोग अपने स्तर पर सैनिक परिवारों के लिए राहत और सहयोग का हाथ बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण छपरा (Chhapra) के युवा व्यवसायी एवं आर्या कंस्ट्रक्शन (Aarya construction and Supplier) के निदेशक पुनीत गुप्ता (Punit Gupta) ने पेश किया है।
एक कॉल पर घर पहुंचेगा दवा
उन्होंने ऐलान किया है कि देश सेवा में कार्यरत सेना के जवानों के परिवारों को अगर किसी भी प्रकार की दवा की जरूरत हो, तो वह बिल्कुल मुफ्त में उनके घर तक दवाएं उपलब्ध कराएंगे। इस सेवा के लिए उन्होंने एक मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9334059688 भी जारी किया है, जिस पर कॉल कर या मैसेज के माध्यम से दवा की आवश्यकता बताई जा सकती है। यह सेवा विशेष रूप से छपरा और आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध होगी, जहां से सेना में कार्यरत जवानों के परिवार निवास करते हैं। दवा की डिलीवरी (Medicine home Delivery) पूरी तरह निःशुल्क और प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान पर हमला के बाद श्रीनगर समेत 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद
पुनीत गुप्ता की देशभक्ति की मिसाल
पुनीत गुप्ता ने कहा, “हमारी सेना दिन-रात देश की रक्षा में लगी हुई है। आज जब देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, तो यह हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके परिवारों की चिंता करें। अगर किसी जवान के घर में कोई दवा की जरूरत हो, तो हम उसे मुफ्त में पहुंचाने की जिम्मेदारी लेंगे। यह हमारी ओर से देश के लिए एक छोटा सा योगदान होगा।”
ऑपरेशन ‘सिन्दुर’ की पृष्ठभूमि में यह कदम
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिन्दुर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू की है। देश के विभिन्न हिस्सों से सेना को समर्थन और सहयोग देने की आवाजें उठ रही हैं। इसी क्रम में पुनीत गुप्ता का यह कदम सैनिक परिवारों के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें: अब छपरा में JPU से करें BBA-BCA और फिशरीज की पढ़ाई, AICTE से मिली मान्यता
स्थानीय लोगों में हो रही सराहना
पुनीत गुप्ता की इस पहल की स्थानीय स्तर पर काफी सराहना हो रही है। लोग इसे न केवल मानवता और सेवा की भावना से भरा कदम मान रहे हैं, बल्कि इसे युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी बता रहे हैं। जब देश संकट के दौर से गुजर रहा हो, तो एकजुटता और सेवा की भावना ही सबसे बड़ा बल बनती है। पुनीत गुप्ता जैसे युवा व्यवसायी यह दिखा रहे हैं कि देशभक्ति केवल सीमा पर ही नहीं, बल्कि हर मोर्चे पर निभाई जा सकती है ।
Author Profile

Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 7, 2026Job Mela: छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 98 पदों पर होगी भर्ती, 19 हजार सैलरी प्रतिमाह मिलेगी
क्राइमJanuary 7, 2026Saran Crime News: सारण में मठ-मंदिरों में चोरी के सभी मामलों पर पुलिस का खुलासा, रिपोर्ट किया सार्वजनिक
छपराJanuary 7, 2026सारण DM ने की बड़ी पहल, अब इंजरी रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, जानिए कैसे बदलेगी न्यायिक प्रक्रिया
क्राइमJanuary 7, 2026सारण में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी शाखा में धावा बोलकर लूट ली 1.86 लाख रूपये, मौके पर पहुंचे SSP



