Saran News: सारण में श्रावणी मेला और मुहर्रम के दौरान ड्रोन कैमरा से होगी लाइव मॉनिटरिंग, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध
सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी, जुलूसों के लिए लाइसेंस अनिवार्य


छपरा। श्रावणी मेला और मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण अवसरों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा सभी अनुमंडल, प्रखंड व थाना स्तर के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
सारण में अब जीविका दीदी करेंगी सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई, 82 महिलाओं को मिला रोजगार |
बैठक में जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सभी सार्वजनिक जुलूसों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस या आयोजन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी
सभी जुलूसों की सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। प्रत्येक संवेदनशील बिंदु पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
10 हजार रुपये के बजट में आया 5,000mAh की बैटरी के साथ IPS HD+ डिस्प्ले क्वालिटी वाला फ़ोन |
सोशल मीडिया पर विशेष नजर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वाला या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए आमजन से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।
जुलूस मार्ग की सुरक्षा और तैयारी
बैठक में निर्देश दिए गए कि जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी स्वयं करें। जुलूस के रास्तों में पेड़ों की टहनियों की छंटाई, बिजली के तारों की मरम्मत, सड़कों की साफ-सफाई और आवश्यक मरम्मत कार्य समय पर पूरा किया जाए। इसके लिए नगर निगम एवं अन्य स्थानीय निकायों को निर्देशित किया गया है।
6.7 इंच की HD+ स्क्रीन के साथ 12 हजार से कम में ख़रीद लाये Samsung का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन |
असामाजिक तत्वों पर सख्ती
बैठक में निर्णय लिया गया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सूचना तंत्र होगा मजबूत
आसूचना संकलन और त्वरित संवाद प्रणाली को और सशक्त करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में देरी न हो। सभी पदाधिकारियों से सतर्क और सजग रहते हुए सामुदायिक समन्वय बनाए रखने को कहा गया।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी एसडीओ, एसडीपीओ और जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं वीसी के माध्यम से बीडीओ, सीओ और सभी थाना प्रभारी बैठक से जुड़े। प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे पर्व-त्योहारों को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना या नियंत्रण कक्ष को दें।
