Khesari Lal Yadav’s net worth: 25 करोड़ की संपत्ति के मालिक निकले खेसारी लाल यादव, लग्जरी कार से लेकर सोने के गहनों तक का खुलासा
छपरा से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव की संपत्ति 25 करोड़ पार

छपरा। भोजपुरी सुपरस्टार और गायक-एक्टर खेसारी लाल यादव इस बार राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने उन्हें छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के दौरान दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे में खेसारी लाल यादव ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा पेश किया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
खेसारी लाल यादव के शपथपत्र के अनुसार, उनके पास 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी चंदा यादव के पास 90.02 लाख रुपये की चल और 6.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति दर्ज है। इस प्रकार पति-पत्नी की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये से अधिक है।
संपत्ति का ब्योरा
हलफनामे के अनुसार, खेसारी लाल यादव के पास एक तीन करोड़ रुपये की लग्जरी कार, कई बैंक खातों में जमा राशि, 35 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 5 लाख रुपये नकद मौजूद हैं। उनकी पत्नी चंदा यादव के पास भी 2 लाख रुपये नकद और मूल्यवान आभूषणों का विवरण दिया गया है।
अचल संपत्ति
खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी के नाम बिहार और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर जमीन और मकान हैं। इनमें पटना और छपरा में स्थित संपत्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
राजनीति में तेज़ एंट्री
गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव ने राजद में शामिल होने के मात्र एक दिन बाद ही टिकट प्राप्त किया। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने कहा “मेरा दिल हमेशा से राजद के साथ रहा है। अब जनता की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं। मैं चाहता हूं कि छपरा के विकास की कहानी नई दिशा ले।”
स्टार से नेता तक का सफर
खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं। उन्होंने दर्जनों हिट फिल्में दी हैं और सैकड़ों लोकप्रिय गाने गाए हैं। अब वे राजनीति के मैदान में उतरकर जनसेवा का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।
मुकाबले पर सबकी नज़र
छपरा विधानसभा सीट पर इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। खेसारी लाल यादव के मैदान में उतरने से चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।