Railway Updateछपरा

Special Train: छपरा-बलिया होकर चलेगी कामाख्या-रोहतक साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन

दशहरा-छठ पर यात्रियों के लिए खुशखबरी

छपरा। त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कामाख्या से रोहतक के बीच साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी (05625/05626) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 26 सितम्बर से 7 नवम्बर 2025 तक कामाख्या से प्रत्येक शुक्रवार और 28 सितम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक रोहतक से प्रत्येक रविवार को कुल 7 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

रोहतक–कामाख्या पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 05625 कामाख्या-रोहतक साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 सितम्बर से 07 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 22.00 बजे प्रस्थान कर रंगिया से 22.50 बजे, बारपेटा रोड से 23.55 बजे, दूसरे दिन न्यू बोगाईगांव से 01.00 बजे, कोकराझार से 01.32 बजे, न्यू कूचबिहार से 03.00 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 05.40 बजे, किशनगंज से 06.40 बजे, बरसोई से 07.44 बजे, कटिहार से 09.40 बजे, नवगछिया से 10.27 बजे, मानसी से 11.30 बजे, खगड़िया से 11.42 बजे, बेगूसराय से 12.20 बजे, बरौनी से 13.10 बजे, शाहपुर पटोरी से 14.10 बजे, हाजीपुर से 15.20 बजे, सोनपुर से 15.32 बजे, छपरा से 17.15 बजे, बलिया से 18.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.14 बजे, औड़िहार से 20.12 बजे, वाराणसी से 23.05 बजे, तीसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 01.00 बजे, प्रयागराज रामबाग से 01.50 बजे, प्रयागराज जं0 से 02.15 बजे, गोविन्दपुरी से 04.35 बजे, अलीगढ़ से 09.06 बजे, गाजियाबाद से 11.50 बजे, दिल्ली से 12.55 बजे तथा बहादुरगढ़ से 13.52 बजे छूटकर रोहतक 14.45 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05626 रोहतक-कामाख्या साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 09 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक रविवार को रोहतक से 22.10 बजे प्रस्थान कर बहादुरगढ़ से 22.42 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.10 बजे, गाजियाबाद से 00.53 बजे, अलीगढ़ से 02.20 बजे, गोविन्दपुरी से 06.35 बजे, प्रयागराज जं0 से 09.50 बजे, प्रयागराज रामबाग से 10.02 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11.00 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे, औड़िहार से 14.34 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.27 बजे, बलिया से 16.22 बजे, छपरा से 17.25 बजे, सोनपुर से 18.50 बजे, हाजीपुर से 19.05 बजे, शाहपुर पटोरी से 19.52 बजे, बरौनी से 21.20 बजे, बेगूसराय से 21.42 बजे, खगड़िया से 22.22 बजे, मानसी से 22.34 बजे, नवगछिया से 23.37 बजे, तीसरे दिन कटिहार से 01.30 बजे, बारसोई से 02.12 बजे, किशनगंज से 02.52 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 06.20 बजे, न्यू कूचविहार से 08.25 बजे, कोकराझार से 09.55 बजे, न्यू बोगाईगांव से 10.55 बजे, बारपेटा रोड से 11.35 बजे तथा रंगिया से 12.50 बजे छूटकर कामाख्या 15.30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन की संरचना

इस विशेष पूजा ट्रेन में कुल 21 अत्याधुनिक एलएचबी कोच होंगे, जिनमें –

  • वातानुकूलित प्रथम श्रेणी – 01
  • वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी – 02
  • वातानुकूलित तृतीय श्रेणी – 06
  • शयनयान श्रेणी – 06
  • साधारण द्वितीय श्रेणी – 04
  • जनरेटर सह लगेज यान – 01
  • एल.एस.एल.आर.डी. – 01

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close