JOBS: बिहार में न्याय मित्र और कचहरी सचिव की निकली बंपर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

करियर – शिक्षा नौकरी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जॉब डेस्क। बिहार में कोर्ट सेक्रेटरी और न्याय मित्र के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है, इन पदों पर भर्ती इस साल के अंत में पूरी कर ली जाएगी, इसके तहत जिलावार रिक्तियों की संख्या जारी कर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं,आरक्षण रोस्टर के अनुसार तय मानदेय के आधार पर कोर्ट सेक्रेटरी और न्याय मित्र की नियुक्ति पंचायतों में की जाएगी, इसके तहत भर्ती से संबंधित सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी गई है.

Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024:

 तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इसकी सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें 

Post Type Job Vacancy
Post Name कचहरी सचिव , न्याय मित्र
Official Website https://state.bihar.gov.in/biharprd/CitizenHome.html
Total Post 3810
Apply Date दिसम्बर तक

 इन पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य भर के 8053 पंचायतों में कचहरी सचिव के 7623 पद सृजित किए गए हैं, वर्तमान में इसमें 6117 कचहरी सचिव कार्यरत हैं, बिहार न्याय मित्र और कचहरी सचिव रिक्ति 2024 न्याय मित्र के 7623 सृजित पदों में से वर्तमान में 5319 कार्यरत हैं। जहानाबाद, खगड़िया और रोहतास ने विभाग को कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पदों की जानकारी नहीं दी है.

जिला कचहरी सचिव न्याय मित्र जिला कचहरी सचिव न्याय मित्र
अररिया 50 80 मधुबनी 67 154
अरवल 16 41 मुंगेर 09 07
औरंगाबाद 10 21 मुजफ्फपुर 62 158
मधेपुरा 07 24 नालंदा 68 64
बांका 34 46 नवादा 43 75
बेगुसराय 43 65 प. चंपारण 59 63
भागलपुर 41 72 पटना 66 91
भोजपुर 39 81 पूर्णिया 32 47
बक्सर 24 27 पूर्वी चंपारण 129 146
दरभंगा 34 38 सहरसा 24 30
गया 52 87 समस्तीपुर 88 123
गोपालगंज 48 76 सारण 53 88
जमुई 43 37 शेखपुरा 12 15
कैमूर 08 04 शिवहर 14 20
कटिहार 53 80 सिवान 51 86
किशनगंज 36 50 सुपौल 43 68
लखीसराय 31 39 वैशाली 61 103
सीतामढ़ी 56 98 जहानाबाद

Qualification

न्याय मित्र :-

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम से कम विधि स्नातक डिग्री

कचहरी सचिव :-

 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता परन्तु स्नातक डिग्रीधारक या राज्य सरकार द्वारा इसके समकक्ष घोषित अर्ह्ताधारक अभ्यर्थियों को मेधा कम्र अवधारण में अधिमानता दी जाएगी

Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024:

Salary

  • कचहरी सचिव :- 6000/- प्रति माह
  • न्याय मित्र :- 7000/- प्रति माह

Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024आवेदन प्रक्रिया 

Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024 के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन पंचायत स्तर से लिए जायेगे, अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो अपने जिले के पंचायत स्तर पर जाकर इस भर्ती के बारे में पता करे, वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देखने को मिल जाएगी.

Check Paper Notice  Click Here
Official Website Click Here