सारण के डीएम ने पीएम आवास योजना के 7419 लार्थियों को दिया 29.67 करोड़ का चेक

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 7419 लाभुकों को प्रथम किश्त के रुप में 29.67 करोड़ और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 6613 लाभुकों को 7.93 करोड़ की राशि का हस्तांतरण किया गया।

जीविका के 350 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 4.55 करोड़, 850 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण (CCL) के रूप में 51 करोड़ रुपये तथा सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत 519 लाभार्थियों को आजीविका संवर्धन के लिए 2.14 करोड़ रुपये राशि प्रदान की गई।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी पटना में आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय में किया गया। जिला मुख्यालय, छपरा में जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा लाभुकों को सांकेतिक रूप से चेक वितरित किया गया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सहित विभिन्न योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।