छपरा में इस युवक ने Amazon से आर्डर किया मोबाइल, पैकेट खोलते हीं उड़ गया होश

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। आजकल सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं। सरकार भी इसको बढ़ावा दे रही है परंतु अब ठग भी ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। कभी लाचारी तो कभी बीमारी तो कभी ब्लैकमेल कर युवाओं को ठगा जा रहा है। कभी-कभी तो ऐसा मामला देखने को सामने आती है कि कंपनी द्वारा मोबाइल के बदले देवी देवताओं की फोटो ,मार्बल और पत्थर पैक कर भेज दी जाती है।

एक ऐसा ही मामला सारण जिले के गड़खा प्रखंड के सरगट्टी गांव में देखने को मिला जहां पर एक युवक ने अमेजॉन से 40 हजार की मोबाइल बुकिंग की परंतु मोबाइल जैसे ही उसके पास आया उसे खोलकर वह हैरान हो गया, क्योंकि मोबाइल की जगह मार्बल के टुकड़े थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगट्टी निवासी सोनू पाठक द्वारा कुछ दिन पहले अमेजॉन पर विशेष ऑफर देखकर रेडमी 12 प्रो को 40 हजार रूपए की आनलाइन पेमेंट कर ऑर्डर किया था।

अमेजॉन से सोमवार को घर पर मोबाइल पहुंचा। पार्शल लाने वाले युवक के सामने ही जब मोबाइल को खोला गया तो उसमें मार्बल और पलाई की लकड़ी मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने मोबाइल डिलीवर करने वाले युवक को अपने पास बिठाकर कंपनी को घटना के बारे में सूचना दी।

छपरा के कर्मचारियों द्वारा कंपनी को मेल कर घटना के बारे में जानकारी देकर पैसा वापस करने की प्रक्रिया शुरू की गई। वही पार्सल लाने वाले युवक जितेश कुमार ने बताया कि 7 महीने से कम कर रहे हैं,परंतु पहली बार ऐसी घटना देखने को मिली है इससे लोगों में कंपनी के प्रति विश्वास कम होगी। वही यह घटना युवाओं के आंख खोलने वाली है की हर वक्त ऑनलाइन खरीदारी करने से बचें।