छपरा। महापर्व छठ पूजा और दिपावली को लेकर ट्रेनों में टिकट मिलना काफी मुश्किल है। प्रवासी मजदूर अपने घर आने के लिए बेचैन है। लेकिन ट्रेनों कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में रेलवे के द्वारा द्वारा त्यौहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05115/05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 08 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से एवं 09 से 30 नवम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से चार फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानको का पालन करना होगा ।
05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 08 से 29 नवम्बर,2023 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 09 से 30 नवम्बर,2023 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.55 बजे, बरेली से 19.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.15 बजे, बुढ़वल से 02.28 बजे, गोण्डा से 03.30 बजे, बस्ती से 04.43 बजे तथा खलीलाबाद से 05.14 बजे, गोरखपुर से 06.25 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी।
इस विषेष गाड़ी में लगेज सह जनरेटर यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief