छपरा के रास्ते गुवाहटी-श्रीगंगानगर एकल स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सुविधा के लिए 05616 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी का संचलन 15 अप्रैल को किया जायेगा।

05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी 15 अप्रैल को गुवाहाटी से 18.00 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18.17 बजे, गोलपारा टाउन से 20.12 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 21.45 बजे, कोकराझार से 22.10 बजे, अलीपुर द्वार जं0 से 23.15 बजे, दूसरे दिन दलगांव 00.57 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 04.05 बजे, किशनगंज से 05.17 बजे, बरसोई जं0 से 06.03 बजे, कटिहार जं0 से 07.15 बजे, नौगछिया से 08.15 बजे, खगड़िया जं0 से 09.10 बजे, बेगूसराय से 09.48 बजे, बरौनी जं0 से 10.25 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर जं0 से 12.40 बजे,

हाजीपुर से 13.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे, सीवान से 16.17 बजे, भटनी से 17.15 बजे, देवरिया सदर से 17.55 बजे, गोरखपुर से 19.50 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या धाम जं0 23.35 बजे, अयोध्या कैण्ट से 23.58 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.20 बजे, इटावा से 06.40 बजे, शमशाबाद टाउन से 09.32 बजे, आगरा कैण्ट से 10.40 बजे, भरतपुर जं0 से 11.22 बजे, बांदीकुंई जं0 से 13.45 बजे, गांधीनगर जयपुर से 14.48 बजे, जयपुर जं0 से 15.25 बजे, रिंगस जं0 से 16.10 बजे, सीकर जं0 से 17.20 बजे, चुरू से 20.00 बजे, रतनगढ़ से 20.55 बजे, श्री डूंगरगढ़ से 21.50 बजे, चैथे दिन बीकानेर से 00.25 बजे, लूनकरनसर से 01.30 बजे, अरजनसर से 02.32 बजे, सूरतगढ़ जं0 से 03.35 बजे, रायसिंह नगर से 04.25 बजे तथा श्री करनपुर से 04.53 बजे छूटकर श्री गंगानगर 06.45 बजे पहुंचेगी ।

इस गाडी में शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।