
छपरा। रिविलगंज प्रखंड में क्रिकेट प्रेमियों के लिए मंगलवार का दिन यादगार बन गया, जब रिविलगंज प्रीमियर लीग (आरपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर, सेमरिया स्थित खेल मैदान में हुआ। उद्घाटन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राखी गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू यादव एवं समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि राखी गुप्ता ने कहा कि “रिविलगंज प्रीमियर लीग प्रखंड स्तर पर युवाओं के लिए एक नया और अनोखा मंच है। यह टूर्नामेंट पुराने और नए खिलाड़ियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेगा और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देगा।” उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की।
वहीं, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू यादव ने कहा कि “आरपीएल जैसे टूर्नामेंट स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का बड़ा माध्यम हैं। खिलाड़ियों की नीलामी और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले क्रिकेट के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और खेल के प्रति समर्पण को बढ़ावा देते हैं।” उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल पहल के लिए बधाई दी।
उद्घाटन मैच में रोमांच, सिताब दियारा पैंथर की जीत
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला सिताब दियारा पैंथर क्रिकेट टीम और श्रीनाथ योद्धा क्रिकेट टीम, सेमरिया के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीनाथ योद्धा टीम ने 9 ओवर में 10 विकेट खोकर 80 रन बनाए। जवाब में उतरी सिताब दियारा पैंथर टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नौवें ओवर में ही चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए मंटू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। मैदान के बाहर गूंजती तालियों और उत्साहपूर्ण नारों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
सिताब दियारा पैंथर टीम की कप्तानी मुन्ना सिंह ने की, जबकि श्रीनाथ योद्धा टीम के कप्तान मंटू कुमार रहे। मैच के निर्णायक की भूमिका धर्मेंद्र सिंह उर्फ दारा सिंह और रवि राज ने निभाई, वहीं उद्घोषक के रूप में सुभाष कुमार पांडेय ने पूरे मैच में दर्शकों का उत्साह बनाए रखा।
उल्लेखनीय है कि आरपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमें रिविलगंज प्रखंड की हैं और खिलाड़ियों की नीलामी के माध्यम से चयन किया गया है। प्रत्येक टीम के अलग-अलग स्थानीय प्रायोजक हैं। नीलामी में निहाल सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें 21 हजार रुपये में श्रीनाथ योद्धा टीम ने खरीदा।
हजारों दर्शकों की मौजूदगी
उद्घाटन समारोह और मैच के दौरान खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। इस अवसर पर अरविंद कुमार गिरी, नरेंद्र सिंह, दीपक कुमार मिश्र, बट सिंह, शंकर राय, मुन्ना कुमार, अरविंद कुमार प्रसाद, शशि प्रकाश गिरी, अमित सिंह, बसंत सिंह, आकाश कुमार सिंह, आशिफ अली, प्रकाश सिंह सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
कुल मिलाकर, रिविलगंज प्रीमियर लीग का यह भव्य आगाज़ न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे प्रखंड के लिए उत्साह और गर्व का विषय बन गया है। आने वाले मुकाबलों को लेकर दर्शकों में खासा रोमांच देखा जा रहा है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
देशJanuary 20, 2026जेल की सलाखों के पीछे का हुनर अब बाजार में, कैदियों के उत्पादों का शुभारंभ
खेलJanuary 20, 2026रिविलगंज में RPL 2026 का धमाकेदार आगाज़, पहले ही मैच में सिताब दियारा पैंथर की जीत
छपराJanuary 20, 2026छपरा में CM के दौरे को लेकर हाई अलर्ट, ड्रोन उड़ाने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध
छपराJanuary 20, 2026Traffic Route Changed: छपरा में CM के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक







