TechnologyTrending

गाड़ियों के टायर हमेशा काले ही क्यों होते हैं? जानिए इसके पीछे छुपा हैरान करने वाला साइंटिफिक कारण

टायर का असली रंग क्या होता है?

gaadiyon-ke-tyre-kaale-kyon-hote-hain-scientific-reason: आपने गौर किया होगा कि चाहे बाइक हो, कार, बस या ट्रक—लगभग हर वाहन के टायर काले रंग के ही होते हैं। कभी आपने सोचा है कि टायर लाल, सफेद, नीले या किसी और रंग के क्यों नहीं होते? दरअसल, इसके पीछे फैशन नहीं बल्कि शुद्ध विज्ञान और मजबूती का गहरा कारण छुपा है।

 टायर का असली रंग क्या होता है?

बहुत कम लोग जानते हैं कि नेचुरल रबर का रंग सफेद होता है। टायर बनाने की शुरुआती अवस्था में रबर भी सफेद ही होता है, लेकिन यह रबर बेहद सॉफ्ट होता है और सड़क पर जल्दी घिस जाता है। ऐसे में इसे मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए इसमें एक खास पदार्थ मिलाया जाता है।

टायर के काले रंग का असली कारण

टायर निर्माण के दौरान रबर में कार्बन ब्लैक नामक मटेरियल मिलाया जाता है। यही तत्व टायर को काला रंग देता है और साथ ही उसकी ताकत कई गुना बढ़ा देता है।

 कार्बन ब्लैक क्यों है जरूरी?

कार्बन ब्लैक सिर्फ रंग बदलने के लिए नहीं, बल्कि कई अहम वजहों से इस्तेमाल किया जाता है

  • मजबूती और टिकाऊपन: कार्बन ब्लैक रबर को हार्ड बनाता है, जिससे टायर जल्दी घिसता नहीं।
  • बेहतर ग्रिप और घर्षण संतुलन: सड़क से पैदा होने वाले घर्षण को काले टायर बेहतर तरीके से सहन करते हैं।
  • गर्मी को फैलाने में मदद: ड्राइविंग के दौरान टायर काफी गर्म हो जाते हैं। कार्बन ब्लैक गर्मी को समान रूप से फैलाकर टायर को जल्दी खराब होने से बचाता है(
  • UV किरणों से सुरक्षा: सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें रबर को कमजोर कर सकती हैं, लेकिन काला रंग इन किरणों से टायर को बचाने में मदद करता है।

अगर टायर सफेद होते तो?

  • अगर टायर सफेद ही रहते
  • वे जल्दी फट सकते थे
  • धूप में कमजोर पड़ जाते
  • घर्षण सहन नहीं कर पाते
  • और उनकी उम्र बहुत कम होती

इसी वजह से आज भी दुनिया भर में ब्लैक टायर ही सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद माने जाते हैं। गाड़ियों के टायरों का काला रंग कोई संयोग नहीं, बल्कि वैज्ञानिक जरूरत और सुरक्षा का परिणाम है। कार्बन ब्लैक न सिर्फ टायर को मजबूत बनाता है, बल्कि उसे लंबे समय तक सुरक्षित और टिकाऊ भी रखता है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close