मुजफ्फरपुर से सीआरपीएफ के जवानों ने पहुंच शहीद की विधवा को किया सम्मानित
छपरा। सारण जिले के मशरक के बंसोही गांव के सीआरपीएफ का जवान जो 17 अगस्त 1988 में श्रीलंका में लिट्टे उग्रवादी संगठनों के द्वारा बम विस्फोट में शहीद हो गया था। उसकी शहादत दिवस पर मुजफ्फरपुर से पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद जवान बबन साह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी वहीं शहीद की विधवा वीर शहीद गीता देवी और मां फूलमती देवी को सलामी दी।
दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उनके पंचायत के बंसोही गांव के हरिहर साह के पुत्र बबन साह श्रीलंका में लिट्टे उग्रवादियों के द्वारा बम विस्फोट में 17 अगस्त 1988 में शहीद हो गए थे जिनकी शहादत दिवस पर मुजफ्फरपुर से पहुंचे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र से जवानों में इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, हवलदार जे एस तिवारी, मणी कांत कुमार, राकेश तिवारी ने शहीद के दरवाजे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
वहीं शहीद की विधवा और मां का हालचाल जाना। मौके पर उपस्थित सभी ने कहां कि हमें देश के लिए शहीद होने वालों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बलिदान व्यर्थ नहीं जानें देना चाहिए। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शहीद जवान श्री लंका में उपद्रव में शांति सेना के रूप में गये थें।
Publisher & Editor-in-Chief