छपरा

VidhanSabha Election: सारण में अब ई-रिक्शा में सवार होकर दिव्यांग व वृद्ध भी करेंगे मतदान

दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और महिलाओं के लिए विशेष वॉलंटियर की व्यवस्था

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सारण जिले में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

डीएम ने कहा कि सारण जिले में कम से कम 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्सवी माहौल में मतदान करने और बिना किसी प्रलोभन या दबाव के अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।

जरूरतमंदों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर जरूरतमंद मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आने-जाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की जा रही है। डीएम ने बताया कि इस सुविधा का लाभ विशेष रूप से वृद्ध, दिव्यांग और असहाय मतदाता उठा सकेंगे।

दिव्यांगजनों और पर्दानशीं महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है ताकि दिव्यांगजन आसानी से मतदान कर सकें। साथ ही, हर बूथ पर दो वॉलंटियर तैनात रहेंगे — इनमें एक महिला वॉलंटियर पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान में मदद करेंगी, जबकि दूसरा वॉलंटियर मोबाइल जमा करने और मतदाताओं को अन्य सहयोग प्रदान करेगा।

हर बूथ पर मोबाइल जमा काउंटर

मतदान के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मोबाइल जमा करने की सुविधा भी दी जाएगी। मतदाता मतदान करने से पहले अपने मोबाइल फोन निर्धारित काउंटर पर सुरक्षित रख सकेंगे।

वेबकास्टिंग और सशस्त्र बलों की तैनाती से बढ़ेगी निगरानी

सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसकी मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी और आरओ स्तर से की जाएगी। इससे मतदान प्रक्रिया पर लगातार नजर रखी जाएगी और किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी।

आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

डीएम ने बताया कि अब तक 9 सरकारी कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की गई है, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल पाए गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में शून्य सहनशीलता की नीति अपना रहा है।

शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई जारी

चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए छूट प्राप्त श्रेणी को छोड़कर सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों के हथियार जमा कराए जा रहे हैं। अब तक 60 प्रतिशत से अधिक लोगों के शस्त्र जमा हो चुके हैं।

डीएम ने कहा “लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। प्रशासन ने भयमुक्त मतदान के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए हैं। जनता निडर होकर, निर्भीक होकर और बिना किसी प्रलोभन के मतदान केंद्र पर जाकर वोट दे।”

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close