छपरा के डॉ. अमरेन्द्र बने दिल्ली विश्वविद्यालय के DCAC में NSS कार्यक्रम पदाधिकारी
छात्र जीवन से हीं एनएसएस से था जुड़ाव

छपरा। बिहार के सारण जिले के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है कि छपरा के सिंगही गाँव निवासी और जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व NSS स्वयंसेवक डॉ. अमरेन्द्र कुमार आर्य को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (DCAC) में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे DCAC के पत्रकारिता विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें: advertisement advertisement |
डॉ. आर्य की यह नियुक्ति न केवल उनके सामाजिक योगदान और नेतृत्व क्षमता का सम्मान है, बल्कि छपरा सहित पूरे बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है। NSS से उनके जुड़ाव की शुरुआत छात्र जीवन में हुई थी, जब वे जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय थे। उन्होंने राष्ट्रीय एकता शिविरों में हिस्सा लेकर देश की विविधता में एकता की भावना को मजबूती दी और कई सामाजिक कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाई।
एड्स जागरूकता अभियान में निभाई अग्रणी भूमिका
NSS कार्यकाल के दौरान डॉ. आर्य का सबसे उल्लेखनीय योगदान एड्स जागरूकता के क्षेत्र में रहा। उन्होंने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (Bihar SACS) के सहयोग से सारण जिले के गाँवों में अभियान चलाकर जन-जागरूकता फैलाई और एड्स पीड़ितों के सहयोग हेतु कई सामाजिक गतिविधियाँ संचालित कीं। उनके कार्यों को विभिन्न मंचों पर सराहना भी मिली।
ये भी पढ़ें: |
गांव से दिल्ली तक का प्रेरणादायक सफर
डॉ. अमरेन्द्र कुमार आर्य मूलतः सारण जिला के डुमरी पंचायत अंतर्गत सिंगही गाँव के निवासी हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तक पहुंचना, उनकी मेहनत, सामाजिक सरोकार और सेवा-भावना का परिचायक है।
शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने दी बधाई
उनकी नियुक्ति पर NSS, जे.पी. विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक प्रो. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त NSS स्वयंसेवक मो. जहाँगीर, तथा कई शिक्षाविदों, समाजसेवियों और पूर्व स्वयंसेवकों ने हर्ष जताया। सभी ने विश्वास प्रकट किया कि डॉ. आर्य के नेतृत्व में DCAC में NSS नई ऊर्जा और उद्देश्य के साथ कार्य करेगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना: युवाओं के लिए प्रेरक मंच
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा से जोड़ना, उनके नेतृत्व गुणों का विकास करना और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाना है। डॉ. आर्य की यह नई भूमिका इसी मिशन को और मजबूती प्रदान करेगी।