Vote Counting in Saran: मतगणना से पहले प्रशासन अलर्ट! डीएम-एसपी ने संभाली कमान, व्यवस्था चाक-चौबंद
14 नवम्बर को मतगणना

छपरा। आगामी 14 नवम्बर को होने वाली बिहार विधानसभा आम चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सारण अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष नेको संयुक्त रूप से बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया।
ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना केंद्र तक आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों, प्रवेश एवं निकास द्वारों, शहरी सड़कों और बाजार क्षेत्रों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। संभावित भीड़, वाहनों की आवाजाही और मीडिया कर्मियों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि मतगणना दिवस पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और यातायात को सुचारू रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र के आसपास तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा सुनिश्चित किया जाए, साथ ही सभी मार्गों पर साफ-सुथरे संकेत बोर्ड, बैरिकेडिंग और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए।
अनावश्यक वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने निर्देश दिया कि मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार की ट्रैफिक जाम या अवरोध की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए पहले से वैकल्पिक मार्ग (Diversion Routes) तय कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि नो-पार्किंग जोन, आपातकालीन वाहनों के लिए अलग लेन, तथा अनावश्यक वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना केंद्र के आसपास ट्रैफिक कर्मियों की रणनीतिक तैनाती की जाए ताकि शहर में आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शहर के मुख्य मार्गों और पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने बाजार समिति परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम (ब्रजगृह) का भी निरीक्षण किया, जहां मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनें सुरक्षित रखी गई हैं। उन्होंने वहां तैनात सुरक्षा बलों एवं पदाधिकारियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली और दस्तावेजी रिकॉर्ड की विस्तृत जानकारी ली।
अधिकारियों ने निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में 24×7 सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश-नियंत्रण व्यवस्था और दस्तावेज जांच प्रणाली को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि “सारण प्रशासन मतगणना कार्य को पारदर्शिता और सुरक्षा के माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी अधिकारियों और पुलिस बलों को अपने दायित्वों के प्रति सतर्क और तत्पर रहना होगा।”
अंत में सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मतगणना दिवस पर अनावश्यक रूप से मतगणना स्थल या उसके आसपास न जाएं, तथा प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।



