छपरा में ठंड से बच्चों को मिली राहत: डीएम ने 8 जनवरी तक सरकारी और निजी स्कूलों को किया बंद

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के आदेशानुसार सारण जिले में शीत लहर के प्रभाव को देखते हुए 6 जनवरी से 8 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक पठन-पाठन कार्य प्रतिबंधित रहेगा।

वहीं, कक्षा 9 और इससे आगे की कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य सुबह 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:30 बजे तक ही अनुमति प्राप्त होगी। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि अत्यधिक ठंड से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

सारण जिले के शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें और छात्रों को सर्दी से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।