छपरा। अपराधियों के द्वारा FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में एक सुनियोजित तरीके से लूटपाट एवं डकैती को अंजाम देने हेतु रेकी किया जा रहा था। इसी क्रम में गरखा थाना के सुझबुझ व सक्रिय पुलिसिंग से अपराधियों को पकड़ा गया जिनसे पूछ-ताछ के क्रम में FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती करने हेतु योजना बनाने की बात बताई गई।
इस सन्दर्भ में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार त्वरित एक टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अन्य सहयोगियों एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले आग्नेयास्त्र, चाकू एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या- 535/24, दिनांक 26.08.24, धारा- 310(4)/310(5)/61(2) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है |
गिरफ्तार अभियुक्त :
(1) राजन कुमार राय, उम्र-20 वर्ष, पिता -राजेश राय
(2) अभिनाश कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- राजेंद्र राय
(3) पंकज कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता- विनोद राय
(4) विकाश कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- रामाशंकर राय चारो सा० कसिना, थाना- गरखा, जिला -सारण
(5) अजय कुमार, पिता -संतोष प्रसाद, सा० हवाई अड्डा, थाना- नगर, जिला सारण
बरामद सामान :
(1) एक पिस्टल
(2) जिन्दा कारतूस चार (04) पिस 7.65 MM
(3) एक देशी कट्टा
(4) जिन्दा कारतूस (01) पिस .315
(5) चाकू- 02 पिस
(6) मोबाईल 05 पिस
(7) आल्टो कार
छापामारी दल के सदस्य :
(1) पुलिस उपाधीक्षक- सह -थानाध्यक्ष गरखा, ईशा गुप्ता
(2) अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार
(3) पु०अ०नि० अमान असरफ
(4) पु०अ०नि० मंटू कुमार
(5) परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार
(6) परि० पु०अ०नि० विक्रांत कुमार
(7) परि० पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी
(8) परि० पु०अ०नि० बिकाश कुमार
(9) सशस्त्र बल के सिपाही 187 रवि राजेश कुमार
(10) सशस्त्र बल के सिपाही कुंदन पाल
Publisher & Editor-in-Chief